India News (इंडिया न्यूज़), A Young Man Drowned In Yamuna : यमुना नदी में स्नान करने आए एक ही गांव के 5 युवकों में से 3 युवक गहरे कुंड में डूब गए, तभी 2 युवकों को बचा कर बाहर निकला लिया, जिसमें एक 19 वर्षीय युवक निशांत पुत्र सत्यवान निवासी गांव ऊझा की गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई है। शव को देर शाम 7 बजे गोताखोरों ने उत्तर प्रदेश की और से लगभग 3 घंटे के बाद कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करने के लिए यू.पी. पुलिस ने शामली अस्पताल में भेज दिया।
A Young Man Drowned In Yamuna : करीब 4 माह पहले ही पिता का निधन हुआ था
मोन्टी ने बताया कि वह यमुना नदी में स्नान करने के लिए गांव ऊझा से 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर निशांत, रमेश, अंशु, सोनू यमुना पुल के यू.पी. की ओर स्नान करने पहुंचे, जिसमें स्नान करते अचानक गहरे कुंड में निशांत, रमेश और सोनू डूब गए थे तभी सोनू और रमेश को तुरंत बाहर निकाल लिया, मगर निशांत को नहीं बचा पाए। गोताखोरों की टीमों ने तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा, फिर वहां ऑक्सीजन सिलैंडर वाले गोताखोर आए, जिन्होंने उसे काफी देर तलाश के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक निशांत 3 भाइयों व 1 बहन में सबसे छोटा था, उसके पिता का करीब 4 माह पहले ही हार्ट अटैक से निधन हुआ था।