India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News : नेशनल हाईवे व अन्य जगहों पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा व पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव खलीला प्रहलादपुर निवासी सुरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हुडा विभाग में नौकरी करता है। उसने बताया कि आज मेरा बड़ा भाई जसबीर अपनी बाइक पर सवार होकर खेतों से गांव की तरफ जा रहा था।
करीब 8 बजे वह सरपंच जगबीर के खेतों के पास पहुंचा तो इसी दौरान गांव खलीला प्रहलादपुर की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही बाइक ने उनके भाई की बाइक को सीधी टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जसबीर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही रात्रि करीब 12:30 बजे गांव झटीपूर कंटेनर यार्ड के नजदीक सड़क हादसे में कैंटर चालक आशिक अहमद वानी निवासी जम्मू-कश्मीर ट्रक के केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर चुलकाना फ्लाई ओवर पर सड़क हादसे में गांव हथवाला बैंक का चपड़ासी संदीप निवासी मोई माजरी सोनीपत घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि हादसे में 14000 की नगदी व जरूरी कागजात गुम हो गए। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में करीब 38 वर्षीय विनोद निवासी भापरा घायल हो गया, अन्य हादसे में 2 साल का बच्चा कार्तिक निवासी ब्राह्मण माजरा व 7 वर्षीय बच्ची तानिया घायल हो गई।
जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल समालखा ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को खानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में जांच कर्मी एवं हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सुरजीत की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Rakesh Tikait पहुंचे कैथल के गांव कुलतरण, सरकार की नीतियों पर बोला तीखा हमला