India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh Fire: हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बहादुरगढ शहर के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आगलग गई साथ ही एक ब्लास्ट भी हो गया। इस दौरान आग और ब्लास्ट की चपेट में आए गन हाउस संचालक की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना शहर पुलिस और फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सूत्रों के मुताबिक गन हाउस मालिक शहर के आर्य नगर निवासी प्रदीप पुत्र सतवीर बुधवार रात को हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था। उस दौरान उसकी पत्नी और बेटा भी साथ था। प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वो खुद गोलियां रखने के लिए अंदर गन हाउस में चला गया। उसकी पत्नी और बेटा बाहर इंतजार करने लगे। अचानक दुकान में आग लगी और ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए। वहीँ आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। इस ब्लास्ट में प्रदीप भी चपेट में आ गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पास ही मौके पर खड़ी पुलिस की ईआरवी टीम के साथ मिलकर प्रदीप को उसकी पत्नी और बेटे ने तुरंत शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
CM Nayab Saini: ‘नशा रोकने में नाकाम अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई’, एक्शन मोड में आए CM सैनी
इस घटना के बाद प्रभारी हरेश कुमार ने जानकारी दी कि प्रदीप हिसार से रोत को गलियां लेकर आया था। वो दुकान के अंदर रखने गया था। अचानक आग लगी और ब्लास्ट भी हो गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि प्रदीप बाहर नहीं निकल सका और ब्लास्ट और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल आग लगने और ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है। पहले आग लगी या फिर ब्लास्ट हुआ, इसका भी पता नहीं चल सका है। अब इस मामले की जांच जारी है।