होम / Babita Phogat Got Angry On Congress : आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे : बबीता फोगाट 

Babita Phogat Got Angry On Congress : आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे : बबीता फोगाट 

• LAST UPDATED : August 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Babita Phogat Got Angry On Congress : पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से जहां करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया, फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट बता डिसक्वालिफाई कर दिया गया। वहीं अब तमाम पहलवान उनके समर्थन में उतर आए हैं, तो इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता।

Babita Phogat Got Angry On Congress

Babita Phogat Got Angry On Congress

Babita Phogat Got Angry On Congress : बबीता ने कहा कांग्रेस पार्टी राजनीति का चैंपियन

हुड्डा के इस बयान को लेकर बबीता फोगाट ने हुड्डा एवं उनके बेटे पर नाराज होते हुए लिखा कि आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे। एक ओर देश व विनेश ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के सदमे से उभर नहीं पा रहा है दूसरी ओर दीपेंद्र जी आप और आपके पिता जी ने विनेश की हार के ऊपर राजनीति करना शुरू कर दिया है। विनेश चैंपियनों का चैंपियन है और कांग्रेस पार्टी राजनीति का चैंपियन जिन्हे खिलाड़ियों के दर्द से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बहुत ही शर्मनाक और चिंताजनक है।

भूपेंद्र हुड्डा जो बोल रहे हैं वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट

वहीं विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस समय भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस समय गीता और बबीता से भेदभाव किया था। आज भूपेंद्र हुड्डा जो बोल रहे हैं वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है।

Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

Vinesh Phogat : रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से हुईं बाहर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox