होम / Onion Price Hike : फिर रुलाने लगा प्याज, कीमत में बढ़ोतरी, KG की जगह पाव भर खरीद रहे लोग

Onion Price Hike : फिर रुलाने लगा प्याज, कीमत में बढ़ोतरी, KG की जगह पाव भर खरीद रहे लोग

• LAST UPDATED : November 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई जगह प्याज की कीमतें बढ़ी नजर आ रही हैं। फरीदाबाद बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में भी प्याज की कीमतें बढ़ी सामने आ रही हैं। यहां  35-40 रुपए किलो बिकने वाला प्याज महंगा होकर 50 रुपए किलो तक जा पहुंचा है। प्यार के रेट सुनते ही लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं। एक थोक विक्रेता और प्याज के दुकानदार कहा कहना है कि थोक में प्याज का रेट 35 से 40 रुपए किलो है। एक बोरी की बात की जाए तो उसमे लगभग 50 प्याज होता है और पूरी आलू की बोरी का मूल्य 2000 रुपए तक हो है

Haryana Politics: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सीएम सरकार पर पलटवार, डीएपी की कमी पर उठाए सवाल

Onion Price Hike : डेढ़ माह से रूला रहा प्याज

प्याज के खुदरा दुकानदार ने बताया कि प्याज की कीमतें गत डेढ़ महीने से रूला रहा है। उन्हें थोक में 38 रुपए किलो प्याज मलती है है, जबकि ग्राहकों को 50 रुपए किलो बेचते हैं। लेकिन इस बढ़ती महंगाई को लेकर ग्राहक मंडी में तो आते हैं लेकिन प्याज को लेकर कन्नी काट रहे हैँ।

Stubble Burning: नहीं थम रहा पराली जलाने का मामला, कृषि विभाग बरत रहा सख्ती, अब तक इतने किसानों पर केस दर्ज

उधर एक ग्राहक अनिल बंसल का कहना है कि उन्होंने प्याज, टमाटर, अदरक और धनिया खरीदा है। हालांकि, उन्होंने मंडी के दामों को रिटेल मार्केट से सस्ता बताया, लेकिन फिर भी दाम महंगे हैं. अनिल ने आरोप लगाया कि सप्लाई और डिमांड के बीच बड़े विक्रेता माल को रोककर कीमतें बढ़ाते हैं। इस पर सरकार को कोई कार्रवाई करनी चाहिए।

Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : सीएम सैनी ने पंजाब सरकार को लिया आड़े हाथों, पहले SYL और अब…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT