होम / Sainik School Kunjpura में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Sainik School Kunjpura में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानें आवेदन की प्रक्रिया

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sainik School Kunjpura : सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व नौंवी में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.exam.nta.ac.in/aissee/ पर 13 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा कक्षा छठी और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए होगी।

Sainik School Kunjpura : अंतिम सीट संख्या पास-आउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर

अंतिम सीट संख्या पास-आउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर करेगी। कक्षा छठी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा तथा कक्षा 9वीं की परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा होगी।

प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर कर सकते हैं प्राप्त

उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है जो मुख्य रूप से हरियाणा के लोगों को समर्पित है। इसमें 67 प्रतिशत सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है। इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है।

Minister Rao Narbir Singh ने प्रदेशवासियों को दी नए वर्ष की शुभकामनाएं, नए वर्ष पर इस बड़ी बात के लिए किया आह्वान 

Kumari Selja : दलित उत्पीड़न को रोकने में नाकाम साबित हो रही भाजपा शासित राज्यों की सरकारें, अत्याचार पर साध लेती है मौन

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT