India News (इंडिया न्यूज़), Online Fraud, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला चरखी दादरी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स को ऑनलाइन खरीदारी करनी महंगी पड़ गई। जी हां, यह धोखाधड़ी गांधीनगर निवासी एक सीए के साथ हुई है। इस बारे में गांधीनगर निवासी सीए विशाल ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
शिकायत देते हुए सीए ने कहा कि उसने ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवाए थे। उसे तीन आई-फोन के डिब्बे तो मिले, लेकिन एक में विम बार साबुन तो वहीं दूसरे 2 डिब्बों में टूटे हुए मोबाइल मिले। इन्हें देखकर वह हैरान हो गया। एक फोन स्वयं के लिए और पत्नी के लिए दो आईफोन मंगाए गए थे। प्रति आईफोन की कीमत 52,615 रुपए थी जिसका उसने अग्रिम भुगतान किया था।
विशाल ने कंपनी पर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विशाल ने बताया कि आईफोन के डिब्बों पर जो सीरियल नंबर अंकित हैं, उन नंबरों के तीनों आईफोन एक्टिव हैं। शिकायतकर्ता ने उनकी ओर से खरीदे गए आईफोन का उपयोग दूसरे व्यक्ति के करने की आशंका जताई है। विशाल ने पुलिस से आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Cold Weather : हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी
यह भी पढ़ें : Ayodhya Bus Service : हरियाणा के 3 जिलों से चलेंगी अयोध्या के लिए बसें : मूलचंद शर्मा
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Consecration : 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म : राय