होम / Online Fraud करने वाले गिरोह का भंडाफोड़..आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे  

Online Fraud करने वाले गिरोह का भंडाफोड़..आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे  

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Online Fraud : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिनेश कुमावत निवासी सीकर हाल जयपुर राजस्थान के रूप में हुई।

Online Fraud : Amazon seller Account से कुल 57 हज़ार रुपए निकाल लिये

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर क्राइम में 6 दिसंबर 2023 को गांव नौल्था निवासी उमेद सिंह पुत्र ईश्वर सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि उसके Amazon seller के Account का  I,D Password बदल कर उसमें अपना  ID Password डाल कर उसके Amazon seller Account से कुल 570000/ रुपए निकाल लिये।

Online Fraud

फेक Gmail ID व फर्जी सिम कार्ड  का प्रयोग किया

जिसके लिए फेक Gmail ID व फर्जी सिम कार्ड  का प्रयोग किया गया। थाना साइबर क्राइम में उमेद की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ कर सोमवार को राजस्थान के जयपुर से आरोपी दिनेश कुमावत पुत्र रामप्रसाद कुमावत निवासी छोटी पिपली के पास धोध रोड सीकर राजस्थान हाल S-2 विराट 14 शिव नगर निवारु पुलिया जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी एम.कॉम पास है।

8 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 22 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 6 मोहर बरामद

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी ने साइबर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 8 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 22 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, 6 मोहर बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर हासिल किया।

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का खूंखार साथी गिरफ्तार, हिसार STF ने अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया

Badshah Night Club Blast: रैपर बादशाह की बढ़ी मुश्किलें! लॉरेंस बिश्नोई ली चंडीगढ़ धमाके की जिम्मेदारी