होम / ऑनलाइन शॉपिंग ने निकाले महिला केआंसू …

ऑनलाइन शॉपिंग ने निकाले महिला केआंसू …

• LAST UPDATED : July 23, 2021

फरीदाबाद/राजेन्द्र दहिया

फरीदाबाद सेक्टर 14 मे एक महिला को  कंपनी  फ्रॉड का सामना करना पड़ा है। कोरोना मे  घरों से बाहर निकलने पर बंद से लगने के बाद लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर ट्रेंड बड़ा है। ऐसे में आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े फ्रॉड सामने आते हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद की

दरअसल महिला ने एक जानी-मानी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी से हर्बल शैंपू और तेल आर्डर किए थे, लेकिन जब महिला ने वह शैंपू इस्तेमाल किया तो चंद ही मिनटों में उनके बाल गट्ठर में तब्दील हो गए। बालों की यह हालत देख जहां महिला काफी तनाव में है। वही विशेषज्ञों ने कहां है कि अब मात्र बालों का काटना ही उनके पास विकल्प है वही जब इस मामले में महिला ने कंपनी को संपर्क करना चाहा तो कंपनी ने कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया गया है।

फरीदाबाद सेक्टर 14 निवासी काम्या बत्रा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में जानी-मानी नायिका कंपनी से ममा अर्थ का शैंपू कंडीशनर बाद तेल मंगवाए थे। जब उन्होंने उस शैंपू का इस्तेमाल किया तो चंद मिनटों में उनके बाल पत्थर हो गए। उन्होंने बताया कि वह कई बार कंपनी के नंबरों पर संपर्क कर चुकी है, लेकिन उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। काम्या बत्रा ने कहा कि वे लोगों से अपील करती है कि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचें और साथ ही साथ सरकार से भी अपील की है कि इस तरह से सर्विस देने वाली कंपनियों पर भी नकेल कसी जाए अब काम में आ कंपनी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखट आएंगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT