प्रदेश की बड़ी खबरें

Accident in Jhajjar : 7 बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत

India News (इंडिया न्यूज), Accident in Jhajjar, चंडीगढ़ : झज्जर में उस समय कोहराम मच गया जब एक गांव साल्हावास के पास दर्दनाक सड़क हादसे ने 7 बहनों के इकलौते भाई की जान ले ली। बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर सवार भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बहनों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

जानकारी के अनुार सचिन (18) पुत्र तस्वीर निवासी जमालपुर अपने चाचा प्रवीण के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव जमालपुर आ रहा था कि होनी को कुछ और ही मंजूर था कि इस दौरान तेज रफ्तार एक ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिसमें सचिन की मौके पर ही मौत हो गई और प्रवीण को हादसे में गहरी चोटें आईं। सचिन 12वीं के बाद झज्जर में नौकरी के लिए कोचिंग ले रहा था और साथ-साथ में खेती में भी हाथ जुटाता था।

ट्रक चालक गिरफ्तार

वहीं मृतक सचिन के पिता तस्वीर के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस द्वारा ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Action on Naveen Jaihind : जयहिंद के बाग पर चला बुलडोजर, कमरा और टीन शेड ध्वस्त

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

2 hours ago