India News (इंडिया न्यूज़), Tragic Accident in Karnal, चंडीगढ़ : करनाल में परिवार की खुशियां इन त्यौहारी दिनों में मातम में बदल गईं। बता दें कि कनाडा जाने की तैयारी से पहले ही परिवार के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। कैंटर के कार में टक्कर मारने के कारण हादसा हुआ है। जैसे ही हादसा हुआ तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार घरौंडा थानाक्षेत्र के अलीपुर निवासी वीरेंद्र पाल ने बताया कि उसका चचेरा भाई हरनूर (19) रविवार को करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी करके ट्रेन से दिल्ली गया था। उसे कनाडा जाना था और इसी सिलसिले में फाइल लेकर दिल्ली गया था। लेकिन जैसे ही वापस वह युवक ट्रेन से दिल्ली से करनाल रेलवे स्टेशन पर उतरा तो बाहर आकर कार में सवार होकर कैथल रोड स्थित सिरसी गांव के पास पहुंचा तो कैंटर ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आपको यह भी बता दें कि हरनूर ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आइलेट्स किया था, जिसके साढ़े 6 बैंड भी आए थे। अब वह आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा़ में जाना था। इसी के लिए फाइल के सिलसिले में वह दिल्ली गया था।
यह भी पढ़ें : World Most Polluted Cities in 2023 : विश्व के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, दिल्ली पहुंची नंबर एक पर
यह भी पढ़ें : Haryana Air Index : प्रदेश के 14 जिलों में कुछ दिन बंद हो सकते हैं स्कूल
यह भी पढ़ें : Sanjeev Kaushal on Air Quality Index : प्रदेश सरकार वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर काफी सतर्क : संजीव कौशल
यह भी पढ़ें : Good News for Delhi B-C Employee : दिवाली से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ग्रुप B-C कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस