प्रदेश की बड़ी खबरें

Jind Zonal Youth Festival : यूथ फेस्टिवल में आईकार्ड वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा प्रवेश, बिफरे विद्यार्थी, किया हंगामा

  • आउटसाइडर्स की एंट्री किसी भी सूरत में नही होगी : प्रो. सत्यवान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Zonal Youth Festival : जींद राजकीय महाविद्यालय के गेट पर गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। महाविद्यालय में शुक्रवार से सफीदों जोन के महाविद्यालयों का दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। इस फेस्टिवल की सुरक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसके तहत केवल आईकार्ड वाले छात्रों को ही फेस्टिवल में आने की अनुमति दी गई है, ताकि आउटसाइर्ड माहौल खराब न कर सकें।

यह नियम छात्रों को रास नहीं आ रहा है। छात्रों के हंगामा करते देख पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। जिन्हें देखकर छात्र तितर-बितर हो गए। प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने स्पष्ट किया कि जोनल यूथ फेस्टिवल की गरिमा को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नही किया जाएगा।

Jind Zonal Youth Festival 29 नवंबर से शुरू होगा

गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय में 29 नवंबर शुक्रवार से जोनल यूथ फेस्टिवल शुरू होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा करेंगे। जबकि महोत्सव का समापन समारोह 30 नवंबर को दोपहर बाद 4 बजे होगा और समापन समारोह के मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि सीआरएसयू वीसी डा. रणपाल सिंह होंगे।

महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर की जा रही सख्ती के रोष स्वरूप गुरुवार को छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर रोष जताया। रोष जताने वाले छात्रों का कहना था कि उनके अभी तक आईकार्ड नही बने हैं। जिसके चलते वो यूथ फेस्टिवल देखने से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में उन्हें यूथ फेस्टिवल देखने के लिए नियमों में कुछ राहत दी जाए। लगभग दस मिनट में पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही छात्र तितर-बितर हो गए।

Shri Kartikeya Temple Pehowa में महिलाओं का प्रवेश आखिर क्यों है वर्जित, ऐसी है मान्यता

ये बोले प्रधानाचार्य डाॅ. सत्यवान

राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सत्यवान मलिक ने कहा कि दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। समारोह में प्राध्यापकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है। बाकायदा आईकार्ड लिए छात्रों की एंट्री की जाएगी। जिन छात्रों के आईकार्ड नही बने हैं, गेट पर प्राध्यापकों की डयूटी है। संबंधित विभाग के प्राध्यापक ऐसे छात्रों की आइडेंटी कर लेंगे। आउटसाइर्डस की एंट्री किसी भी सूरत में नही होने दी जाएगी। समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

Art Of Living : आने वाली पीढ़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग की पहल, जानिए संस्थान के ‘बेहतरीन कदम’

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर छाया कोहरा, शीतलहर का भी सितम जारी, 10 जनवरी के बाद फिर गरजेंगे बादल

हरियाणा में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की भी समस्या बढ़ा दी है। वहीँ प्रदेश…

2 hours ago

Minister Krishan Lal Panwar का दावा..स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करेगा हरियाणा

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…

11 hours ago

Good News For Newly Selected Patwaris : मुख्यमंत्री सैनी ने पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, पढ़ें पूरी ख़बर

नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…

11 hours ago