India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij News: हरियाणा में नायब सरकार बनने के बाद हरियाणा के सभी मंत्री अपने अपने विभाग पर नजर जमाएं बैठे हैं या यूं कहलों की एक्शन मोड में हैं। ऐसे में हरियाणा में सबसे ज्यादा एक्टिव जो मंत्री दिखे हैं वो हैं हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज। जी हां, हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से पूरी तरह फुल एक्शन मोड में है।इसी बीच अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले दिनों तो उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, लेकिन पिक्चर अभी पूरी बाकी है। तो आइए जानते हैं कि अनिल विज ने अपने विभाग के अधिकारियों से ऐसा क्यों कहा?
Congress on EC: ‘आप अहंकार में डूबे…, चेतावनी देने के बाद भी कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार
अधिकारियों को उनके काम के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री ने थोड़ी सख्ती बरती है। दरअसल अनिल विज अंबाला में लोकल बस सेवा की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हुए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के अंबाला को लगभग 20 साल बाद लोकल बस सेवा की सौगात मिली है। इसी के चलते मंच से बोलते हुए अनिल विज ने अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वो 5,6 और 7 नवबंर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे।
अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वो दिखा चुके हैं, इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं। यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है। अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं।
अपने भाषण के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि, जैसे ही मुझे परिवहन मंत्री बनाया गया, वैसे ही मैंने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा। आपको बता दें कि अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है। यह अंबाला के लोगों के लिए काफी राहत कि खबर है। दरअसल, ये बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच अलग अलग रूटों पर चलेगी जो सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को राहत पहुंचाएगी। खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया है।
इस दौरान विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी, उस वक्त जनता को इसका बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था। उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…