इंडिया न्यूज, Haryana (Rohtak PGI) : हरियाणा के रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) की ओपीडी सेवाएं अब अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं, जिसके बाद अब ओपीडी के मरीजों का इलाज नहीं हो पाएगा। उन्हें अस्पताल से बिना इलाज ही लौटना पड़ेगा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (फऊअ) ने एमबीबीएस स्टूडेंट के समर्थन में यह फैसला किया है। इतना ही नहीं 48 घंटे बाद इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने का फैसला कर दिया है।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने एमबीबीएस स्टूडेंट पर जो बाँड पॉलिसी लागू की है, वह पूरी तरह से गलत है। काफी समय से स्टूडेंट इसका विरोध कर रहे है लेकिन सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंग रही, इसलिए गुरुवार से ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय ले लिया गया है।
वहीं डॉ. अंकित गुलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कल से जहां ओपीडी सेवाएं बंद होंगी वहीं अगर सरकार ने 48 घंटे में छात्रों की मांगें पूरी नहीं की तो आपातकालीन सेवाएं भी बंद होंगी, जिसके लिए सरकार ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगी।
यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2022 : राज्य परिवहन की बसों में लगेगा केवल 50% किराया : मूलचंद