India News (इंडिया न्यूज), Opposition on Farmers Issues, चंडीगढ़ : हरियाणा के किसान काफी समय से सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर कराने की लगातार मांग कर रहे हैं। किसानों को इस समय कम से कम 1000 रुपए प्रति क्विंटल घाटा उठाना पड़ रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। इसी कारण कल किसानों ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे जाम कर दिया था जिस कारण दूर-दूर तक कई किलोमीटर जाम लग गया था।
इसी कारण देर शाम को पुलिस ने आंसू गैस के गोले किसानों पर छोड़ दिए। इतना ही नहीं किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया और कईयों को हिरासत में ले लिया। वहीं किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया और सरकार को जमकर कोसा। आम आदमी पार्टी, इनेलो और कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की।
इस मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों पर कुरुक्षेत्र में जो लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए है, वे बेहद निंदनीय है। सरकार बताए कि क्या एमएसपी (MSP) की मांग करना गुनाह है?। सरकार की हठधर्मिता के कारण किसान 6400 रुपए MSP की फसल मात्र 4000-4500 रुपए में ही बेचने को मजबूर हैं। वहीं इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी कड़ा विरोध जताया और कहा कि घटना के विरोध में दिल्ली में हरियाणा सरकार को घेरेंगे।
वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार से कहा कि जिन किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। इतना ही नहीं विपक्ष की सरकार से मांग है कि हरियाणा में सूरजमुखी फसल की MSP पर खरीद शुरू की जाए। किसान पिछले कई महीनों से सूरजमुखी फसल की एमएसपी पर खरीद किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भी सरकार पर तंज कसा और कहा कि एमएसपी (MSP) की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। वह किसानों का हक है, कोई भीख नहीं है। भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों पर लाठीचार्ज करवाने का काम किया है लेकिन आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भी कहा कि सरकार के तानाशाही रवैया को भूला नहीं जाएगा।
किसानों पर हुए इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भी सरकार के इस फैसले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण ये सब कर रही है। सरकार यह भूल गई है कि किसानों ने ही उसे सत्ता में बिठाया है और किसान ही उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उन्होंने सरकार से प्रदर्शन कर रहे किसानों को तत्काल रिहा करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें : Sunflower MSP Price Issue : किसानों ने किया जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम
यह भी पढ़ें : Manipur Violence : हिंसक भीड़ ने मां-बेटे को जिंदा जलाया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal Car Fire : आजकल अनेक चलते वाहनों में आग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rule 134A : हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134ए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: रोहतक में सीआईए-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली…
हरियाणा से अक्सर चोरी और डाके की वारदात सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार…
हाल ही में CM नायब साइन सभा को संबोधित करने जींद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने…
सुबह विपक्षी दलों ने की थी तुरंत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग India News…