होम / Air Pollution : बढ़ते प्रदूषण को लेकर 3 जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश

Air Pollution : बढ़ते प्रदूषण को लेकर 3 जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश

• LAST UPDATED : November 7, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Air Pollution, चंडीगढ़ : हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में (वायु गुणवत्ता सूचकांक) को ध्यान में रखकर स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय स्वयं ले सकते हैं। हरियाणा में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होंगे।

अभी 12 नवंबर तक किया गया है अवकाश

पहली से 5वीं क्लास के बच्चों की 12 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है। सोमवार सुबह एक्यूआई स्तर 500 दर्ज होने के बाद यह फैसला लिया गया है। यह आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे। अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में वायु प्रदूषण काफी बढ़ चुका है, जिसको ध्यान रखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी जिले के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जाते हैं तो उन स्कूलों के अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं ली जाएंगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिले के उपायुक्त ही यह फैसला ले सकते हैं कि स्कूल बंद करना है और फिर दोबारा कब खोलना है। एक ही जिले में ग्रामीण और शहरी इलाकों के स्कूलों के लिए अलग-अलग फैसले हो सकते हैं। केवल वहीं स्कूल बंद किए जाएंगे, जहां वायु प्रदूषण अधिक होगा। जहां स्कूल बंद किए जाएंगे वहां विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : Hindi language in Courts : वर्षों बाद भी हरियाणा की अधीनस्थ अदालतों के दैनिक कामकाज में हिंदी भाषा का प्रयोग लंबित

Tags: