होम / Minister Shyam Singh Rana : ‘हमारी सरकार हमेशा से किसानों के साथ’..यमुनानगर पहुंचे कृषि मंत्री, डल्लेवाल और गौचरान भूमि मुद्दे पर भी दिया बयान 

Minister Shyam Singh Rana : ‘हमारी सरकार हमेशा से किसानों के साथ’..यमुनानगर पहुंचे कृषि मंत्री, डल्लेवाल और गौचरान भूमि मुद्दे पर भी दिया बयान 

BY: • LAST UPDATED : December 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा आज यमुनानगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ओलावृष्टि से हुई खराब फसल ,किसान आंदोलन, गोचरान भूमि और रादौर विधानसभा की गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए गोलीकांड इन सभी मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।

ओलावृष्टि से हुई किसानों की  खराब फसल को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से किसानों के साथ है। पहले भी जब प्रदेश में सूखा पड़ा था तो किसानों को मुआवजा दिया गया था। अब भी जहां पर ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है जल्दी उसकी रिपोर्ट बनाकर किसानों को उसका मुआवजा दिया जाएगा।

Minister Shyam Singh Rana : डल्लेवाल इसे सरकार की भाषा बता रहे

हरियाणा में किसान फिर से आंदोलन कर सकते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार 24 फसलों की एसपी पर खरीद कर रही है हमारी सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वही मीडिया द्वारा सवाल किया गया की जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है और उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करवाने को कहा है, लेकिन डल्लेवाल इसे सरकार की भाषा बता रहे हैं।

इस पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पहले भी इसको लेकर कमेटी बनाई गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट और सबको उनकी चिंता है। वहीं आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी कोई भी आंदोलन बहुत लंबा चलता है उससे वहां का विकास बाधित होता है।

….ताकि प्रत्येक जगह गौचरान की भूमि गोवंशों को मिले

गौचरान के लिए प्रत्येक गांव में जमीन हुआ करती थी लेकिन अब वह पंचायत के पास चली गई है। गाय अब सड़को पर घूमने को मजबूर है, जिससे वह तो चौटिल होती है लोग भी दुर्घटना में मारे जाते है, इस सवाल पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पहले बुजुर्गों की सोच बहुत अच्छी थी और दूरदर्शी सोच थी। अगर आज भी वही गौ चरान की भूमि हो तो गायों की नस्ल भी डेवलप होगी दूध के सेंटर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय में यह विषय था। मेरा मानना है कि गांव में गौ चरान के भूमि किसी को भी ठेके पर नहीं देनी चाहिए। इस पर नियमानुसार जो भी होगा उसी अनुसार सोचा जाएगा और इस पर कार्य किया जाएगा ताकि प्रत्येक जगह गौचरान की भूमि गोवंशों को मिले।

पराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

रादौर विधानसभा के गांव खेती लक्खा सिंह में हुए गोलीकांड में दो युवकों की मौत पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जब पूरी जानकारी मैंने ली तो उसमें पुलिस की कार्यप्रणाली सही नहीं पाई गई। जिसके चलते खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के सभी कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ है और उन्हीं के हिसाब से चलेगी।

Kumari Selja : हरियाणा में हाईवे पर हादसों का सबसे बड़ा कारण हैं ‘बेसहारा पशु’, सरकार गोशालाओं के लिए जल्द जारी करे अनुदान राशि

Karnal News : ‘इंसानियत हुई शर्मसार’…हरियाणा में नहीं थम रहे भ्रूण मिलने के मामले, पंचकूला-फरीदाबाद के बाद अब घरौंडा में मिला 5-6 महीने के भ्रूण