होम / Haryana Assembly Election 2024: ‘आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में… , कांग्रेस ने पहलवान योगेश्वत पर कसा तंज

Haryana Assembly Election 2024: ‘आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में… , कांग्रेस ने पहलवान योगेश्वत पर कसा तंज

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते इस बार अधिकतर पहलवान मैदान में उतरे हुए हैं। जिसके चलते पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी गोहाना से टिकट मांगने की कोशिश करी लेकिन पार्टी ने उन्हें पीठ दिखा दी। आपको बता दें अब हरियाणा में नामांकन का दौर भी खत्म हो चुका है और प्रचार की रफ्तार तेज हो गई है।हाल ही में बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी और उनकी तारीफ भी की।लेकिन इस पोस्ट पर हरियाणा कांग्रेस ने तंज कसा और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा।

  • कांग्रेस ने योगेश्वर दत्त को किया ट्रोल
  • योगेश्वर दत्त ने PM के बारे में लिखा…

Haryana Murder Case: फरीदाबाद में होटल के मालिक की हत्या, पैसो के लेन-देन में लोहे के पाइप से पीट-पीट कर मार डाला

कांग्रेस ने योगेश्वर दत्त को किया ट्रोल

दरअसल, पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ लिखी । जो वीडियो योगेश्वर ने शेयर की उस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि हरियाणा की जनता अपनी बात की पक्की है। बस इसी बात पर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया और लिखा इस “आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा। ”

Tosham Election Battle : अनिरूद्ध की उम्मीदवारी से श्रुति के सामने किला बचाने का संकट

योगेश्वर दत्त ने PM के बारे में लिखा…

आपको बता दें, नेता योगेश्वर दत्त ने पीएम नरेंद्र मोदी की जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उसमें पीएम कह रहे थे कि मैं आज हरियाणा के लोगों के बीच आया हूं, आप बीजेपी को आशीर्वाद दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया, वो कर दिया। इस पर कांग्रेस ने कहा कि पहलवान जी, हरियाणा के लोग तो जुबान के पक्के होते हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन झूठे भाजपाइयों का भरोसा गलत कर लिया आपने। कांग्रेस ने आगे कहा कि आप लंगोट बांधे खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतार दिया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT