20 करोड़ का पुल खा गये 2000 चूहे !

सोनीपत/सन्नी मलिक

सुनने में अजीब लगता है लेकिन देखने में हॉलीवुड की किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है… दो हजार से अधिक संख्या में हैं चूहे… दूर-दूर तक फैले चूहों ने शहर के बीच रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज के बेस को खोखला कर दिया है… हालात यह हैं कि चौक की तरफ उतरते हुए बेस पर 5 फीट अंदर धंस गया है… नीचे से निकले बड़े-बड़े चूहे आरओबी पर भी छलांग भर रहे हैं… धंसते आरओबी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है एक तरफ इंडस्ट्रीज एरिया की ओर से सीवरेज पानी से यह बुरी तरह टूटा है… तो दूसरी तरफ चूहों ने नीचे से खोखला कर दिया है… बात हैरानी की है यहां बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है… करीब 3 साल पहले ही आरओबी पर ढ़ाई करोड़ की लागत से स्पेशल मरम्मत काम किया गया था।

हादसों से बचने के लिए ओवर ब्रिज की मरम्मत जरूरी

रोहतक रोड पर दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर बने पुराने ब्रिज पर दोनों तरफ के बेस का बुरी तरह नुकसान हो रहा है… वहीं अब नया कारनामा यहां चूहों ने कर दिया है… आरओबी से शहर की तरफ उतरते हैं तो पांच फीट लंबाई में आरोबी धंस गया है… फुटपाथ के अलावा सड़क भी काफी धंसी है… वाहन चालकों के लिए यहां खतरा पैदा हो गया है… समय रहते सुधार नहीं हुआ तो आरओबी को भी बड़ा खतरा बन सकता है… आरओबी के बेस की मिट्‌टी हजारों की संख्या में बिल बनाकर चूहों ने खोखली कर दी है।

20 हजार से अधिक वाहन हर दिन यहां से गुजरते हैं

करीब 3 दशक पहले रोहतक रोड आरओबी का निर्माण कार्य किया गया था… अब 20 हजार से अधिक वाहन हर दिन यहां से गुजरते हैं… जिसमें हैवी वाहन भी काफी संख्या में हैं… उस समय की ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार इसे डिजाइन किया गया था… यह 840 मीटर लंबा और साढ़े सात मीटर चौड़ा टू लेन का आरओबी है… जिस पर दोनों तरफ एक-एक मीटर का फुटपाथ है, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक की वजह से पांच साल पहले इसके साथ लगते एक और आरोबी 24 करोड़ की लागत से बना है।

3 साल पहले 2.20 करोड़ की लागत से हुई थी मरम्मत

नया आरोबी रोहतक की तरफ जाने के लिए और पुराना आरोबी रोहतक की तरफ से शहर की तरफ आने के लिए इस्तेमाल में आ रहा है… रोहतक रोड़ आरओबी अब एनएचएआई के अधीन है, तीन साल पहले करीब 2.20 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी की स्पेशल मरम्मत कर इसकी लाइफ दस साल और बढ़ाई गई थी… मरम्मत के काम में कारपेटिंग के साथ फुटपाथ और रेलिंग की मरम्मत सहित छोटे-बड़े सभी कार्य किए गए… इसके बाद निगरानी नहीं होने से फुटपाथ भी कई जगह टूट गए और अब चूहों ने बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।

 

 

जल्द ही कराई जाएगी मरम्मत

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया… कि हमारे संज्ञान में मामला आया है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को इस पूरे मामले में शिकायत दे दी गई है… जल्द से जल्द रेलवे ओवर ब्रिज को ठीक कराया जाएगा।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

6 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

8 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

8 hours ago