जगाधरी/पवन शारदा
यमुनानगर में नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अधिकारी गौरी मिढ़ा ने चेतावनी दी है,उन्होंने कहा ओवरलोडेड वाहन चलाने वाले चालक सतर्क हो जाएं और सुधर जाएं साथ ही लोड के मुताबिक ही वाहन चलाएं ऐसा नहीं अगर नियम का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक विभाग की रेकी करते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यमुनानगर की नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट महिला अफसर गौरी मिढ़ा अम्बाला में नियुक्त हैं और उन्हें यमुनानगर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, चार्ज संभालते ही उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहन किसी भी कीमत पर सड़कों पर नहीं चलने देंगे, इससे जहां दुर्घटनाएं बढ़ती हैं वहीं सड़कों का और वाहनों का भी नुकसान होता है, उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वह नियम के मुताबिक वाहनों में माल लोड करें।
वहीं उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की रेकी किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो लोग अधिकारियों की रेकी करते हैं वह सुधर जाएं अन्यथा ऐसा कोई भी मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिढ़ा ने कहा याद रहे कुछ समय पहले विभाग की रेकी करने वाले ऐसे दो व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले लोगों को आरटीओ विभाग की शिकायत पर गिरफ्तार भी किया गया था, जो 8 विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों से निकलने पर ही विभिन्न वाहन चालकों को संदेश भेजते थे, जिसके वाहन चालक उन सड़कों से हट जाते थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।