होम / Ownership Scheme : हरियाणा में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए सुनहरा अवसर, पोर्टल पर संपत्ति का डाटा खुद कर सकते हैं सत्यापित

Ownership Scheme : हरियाणा में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए सुनहरा अवसर, पोर्टल पर संपत्ति का डाटा खुद कर सकते हैं सत्यापित

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Ownership Scheme, चंडीगढ़ : हरियाणा में स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों को सरकार ने सुनहरा अवसर दिया है। जी हां, सरकार ने आम नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल पर संपत्ति का डाटा खुद सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए आवेदन करने का मौका दिया है।

31 दिसम्बर तक दे सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश के लाल डोरा के अंदर आने वाले प्रोपर्टी धारक 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। लाल डोरा प्रोपर्टी धारकों को उनके जमीन का मालिकाना हक देने की योजना है।

यह हक प्राप्त होने के बाद ग्रामीण अपनी उसे प्रॉपर्टी के ऐवज में बैंकों से ऋण लेने के अलावा या अन्य किसी भी प्रकार के कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ‘स्वामित्व योजना’ चला रही है। इसके तहत गांव के उन लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है।

यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal : संसदीय और विधानसभा चुनावों में भाजपा लगाएगी हैट्रिक : मुख्यमंत्री

Tags: