India News Haryana (इंडिया न्यूज), Paddy Procurement : हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक धान व बाजरा किसानों को 9439 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। इनमें धान के लिए 8545 करोड़ रुपये तथा बाजरा के लिए 894 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 46,62,244 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 44,59,364 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,38,516 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। 4,27,364 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है, जोकि कुल आवक का लगभग 98 प्रतिशत है।
Randeep Surjewala: ‘हरियाणा और पंजाब को किसान आंदोलन…’, रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर साफ निशाना
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में सर्वाधिक क्रमशः 9,57,007; 8,05,360 और 7,79,382 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। अंबाला में 5,32,418 मीट्रिक टन आवक में से 4,98,584 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। यमुनानगर की मंडियों में 5,26,388 मीट्रिक टन में से 5,01,041 मीट्रिक टन और फतेहाबाद में 4,95,771 मीट्रिक टन में से 4,51,311 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
इसके अलावा, जींद की मंडियों में 1,79,879 मीट्रिक टन में से 1,65,950 मीट्रिक टन, सिरसा में 1,56,291 मीट्रिक टन में से 1,30,206 मीट्रिक टन तथा पंचकूला में 83,855 मीट्रिक टन में से 73,146 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।