होम / गुजरात में पाक नौका पकड़ी, इतने करोड़ की हेरोइन पकड़ी

गुजरात में पाक नौका पकड़ी, इतने करोड़ की हेरोइन पकड़ी

• LAST UPDATED : April 25, 2022

गुजरात में पाक नौका पकड़ी, इतने करोड़ की हेरोइन पकड़ी

इंडिया न्यूज, गुजरात।
भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि अरब सागर से में पाक नाव में सवार 9 लोगों को दबोचकर उनके पास से 280 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है। बता दें कि इस पाकिस्तान बोट को भारतीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा गया है। जिस दौरान मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नाव तेज रफ्तार से भागने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान भारतीय तटरक्षक बल की नौका से उसका पीछा किया गया। इस दौरान भारतीय दल ने गोलियां भी चलाई। इस कार्रवाई में नौका चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया व दो अन्य मामूली घायल हुए हैं। पाक नौका आज दोपहर बाद जाखू बंदरगाह पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में एक स्कूल ने ऐसा क्या फरमान दे दिया कि हो गया चहुंओर विरोध

नौका भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थों को दे रही थी बढ़ावा

आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नाव का नाम ‘अल हज’ है जिसने 9 लोगों के साथ भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश किया हुआ था। वह भारतीय क्षेत्र में हेरोइन के पैकेट फेंकने का प्रयास कर रही थी। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी गुजरात में पाकिस्तानी नावों से मादक पदार्थों बरामद किया जा चुका है। पिछले साल गुजरात तट के पास 77 किलो हेरोइन दबोची की गई थी।

Connect With Us : Twitter Facebook