होम / Pakistani Drone गुरदासपुर सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन

Pakistani Drone गुरदासपुर सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन

• LAST UPDATED : December 20, 2021

इंडिया न्यूज, गुरदारपुर।
Pakistani Drone पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल की गश्त करने वाली टीम ने कुछ आवाज सुनी तो जवानों ने पांच राउंड फायरिंग की, लेकिन ड्रोन पाकिस्तान के इलाके में लौटने में सफल रहा। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार-सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे की है।

18 दिसंबर को पकड़ा गया था एक ड्रोन (Pakistani Drone)

इससे पहले 18 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से आए ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की थी। ड्रोन को गिराने के बाद इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया गया। पंजाब में पहली बार पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को गिराने में सफलता मिली थी। रात करीब 11 बजे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बटालियन 103 के जवान अमरकोट एरिया में पेट्रोलिंग पर थे तब बीओपी वॉ के पास उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी।

20 दिसंबर तक 69 ड्रोन आ चुके (Pakistani Drone)

बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल पंकज सिंह ने बताया था कि 20 दिसंबर तक पाकिस्तान की तरफ से 69 बार ड्रोन आया। पाकिस्तान की एजेंसी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने के लिए इस्तेमाल करता है। दूसरी ओर एक दिसंबर को गुरदासपुर के दीनानगर इलाका में 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद किए जाने के बाद बीएसएफ अलर्ट पर है।

Also Read: Share Market Today 9.50 लाख करोड़ रुपए निवेशकों के डूबे

Connect With Us : Twitter Facebook