होम / Pakistan’s illegal construction on LoC सेना ने रूकवाया सीमा पर अवैध निर्माण

Pakistan’s illegal construction on LoC सेना ने रूकवाया सीमा पर अवैध निर्माण

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 22, 2021

इंडिया न्यूज, श्रीनगर।

Pakistan’s illegal construction on LoC पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं नहीं आ रहा। पड़ोसी देश बार-बार कोई न कोई साजिश करता नजर आ रहा है। अब उसने जम्मू-कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के तीतवाल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अवैध निर्माण कर डाला है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल सेना के हस्तक्षेप के बाद अवैध निर्माण को रोक दिया गया है। अभी पता नहीं चल पाया है कि यह बंकर था या झोंपड़ी। सेना ने अभी इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।

Read More : Pakistani Intruder Woman Killed on LoC अन्य भागने में सफल, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

सेना ने जताई कड़ी आपत्ति (Pakistan’s illegal construction on LoC)

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी रेंजर्स की अवैध निर्माण की की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सबसे पहले एलओसी पर अवैध निर्माण होता देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने सैन्य अधिकारियों सूचित किया। सेना ने सीमा के करीब पाक रेंजर्स के साथ इस पर आपत्ति जताई और लाउडस्पीकर के जरिए भी पाक रेंजर्स को इस अवैध निर्माण को तुरंत रोकने को कहा।

 

सीमा के इस ओर 500 मीटर तक हो गया था निर्माण (Pakistan’s illegal construction on LoC)

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीतवाल सेक्टा में सीमा के दूसरी तरफ कुछ ढांचे का निर्माण चल रहा था और यह निर्माण इस तरफ से 500 मीटर की सीमा के भीतर आ गया था। उन्होंने कहा, प्रोटोकॉल के अंतर्गत किसी भी पक्ष को किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं है जब तक कि किसी भी पक्ष को पहले से सूचित न किया जाए।

Read More : Pakistani Drones Spotted on LoC in Punjab बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT