कुरुक्षेत्र में डस रहा है पीलिया, कब जागेगा प्रशासन ?

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पीलिया की जकड़ में है. पीलिया से यहां मौतों का सिलसिला लगातार जारी है, हालात ये हैं अब लोग डर में है और पानी पीने तक से डर रहे हैं. मामला हुडा के सेक्टर-3 से जुड़ा है. जहां पीलिया लगातार लोगों को शिकार बना रहा है. पिछले एक हफ्ते में 3 लोगों की पीलिया की वजह से मौत, 69 मामले पीलिया के सामने आए हैं ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी है.

वहीं इस पीलिया की वजह की माने तो हुडा के सेक्टर 3 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जिसके जिम्मे लोगो को साफ पानी की सप्लाई का जिम्मा है उसी की मेहरबानी से इलाके में हो रहे दूषित पेयजल सप्लाई से पीलिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है विभाग के 160 लोग युद्ध स्तर पर सेक्टर तीन में पीलिया को काबू करने में लगे हैं लेकिन जब तक लीकेज काबू नहीं आएगी और लोग दूषित पानी पीने पर मजबूर होंगे तब तक वो बीमार ही होते रहेंगे

 कुरुक्षेत्र के सेक्टर तीन में गैस पाइपलाइन खुदाई बिछाने के चक्कर मे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसपर किसी ने ध्यान नही दिया वहीं इलाके के लोगों में पीलिया की वजह से 3 मौतों की वजह से डर का माहौल है. इन सबमें चौकाने वाली बात ये है कि समस्या एक हफ्ते से पुरानी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है. प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Panipat Crime : बाइक चलाने का शौक पूरा करने के जुनून ने दो नाबालिगों को पहुंचाया जेल, जुवेनाइल कोर्ट में किया पेश 

चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…

16 seconds ago

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

1 hour ago