धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पीलिया की जकड़ में है. पीलिया से यहां मौतों का सिलसिला लगातार जारी है, हालात ये हैं अब लोग डर में है और पानी पीने तक से डर रहे हैं. मामला हुडा के सेक्टर-3 से जुड़ा है. जहां पीलिया लगातार लोगों को शिकार बना रहा है. पिछले एक हफ्ते में 3 लोगों की पीलिया की वजह से मौत, 69 मामले पीलिया के सामने आए हैं ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी है.
वहीं इस पीलिया की वजह की माने तो हुडा के सेक्टर 3 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जिसके जिम्मे लोगो को साफ पानी की सप्लाई का जिम्मा है उसी की मेहरबानी से इलाके में हो रहे दूषित पेयजल सप्लाई से पीलिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है विभाग के 160 लोग युद्ध स्तर पर सेक्टर तीन में पीलिया को काबू करने में लगे हैं लेकिन जब तक लीकेज काबू नहीं आएगी और लोग दूषित पानी पीने पर मजबूर होंगे तब तक वो बीमार ही होते रहेंगे
कुरुक्षेत्र के सेक्टर तीन में गैस पाइपलाइन खुदाई बिछाने के चक्कर मे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसपर किसी ने ध्यान नही दिया वहीं इलाके के लोगों में पीलिया की वजह से 3 मौतों की वजह से डर का माहौल है. इन सबमें चौकाने वाली बात ये है कि समस्या एक हफ्ते से पुरानी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है. प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…