India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Bhardwaj, Palwal News: पलवल यातायात पुलिस द्वारा पलवल में धड़ाधड चालान काटने के चलते ओवरलोड वाहन चालकों में खौफ व्याप्त हो गया है। बता दे कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ इन दिनों पलवल पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। पिछले तीन माह में पलवल पुलिस द्वारा ओवरलोडेड वाहनों के 1 करोड़ 25 लाख रुपये के चालान किए गए है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जिला पुलिस द्वारा जागरूक भी किया गया है।
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले ओवरलोड वाहनों पर इन दिनों पलवल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है। ओवरलोडेड वाहनों के जिला पुलिस द्वारा न केवल चालान किए जा रहे हैं। बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पलवल यातायात डीएसपी संदीप मोर ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत लगातार ओवरलोडेड वाहनों के न केवल चालान किए जा रहे हैं। बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ओवरलोडेड वाहनों पर जून माह में 35 लाख, जुलाई माह में 25 लाख, अगस्त माह में 30 लाख और सितंबर माह में अब तक 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का आगे भी यह अभियान लगातार युही जारी रहेगा। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में जिला पुलिस द्वारा नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी यातायात नियमों का बखूबी से पालन करें अन्यथा जिला पुलिस द्वारा उनके खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई आगे अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें –
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…