होम / Palwal Accident तीन मजदूर बने काल का ग्रास

Palwal Accident तीन मजदूर बने काल का ग्रास

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2021

इंडिया न्यूज, पलवल।
Palwal Accident जिले के गदपुरी थाना अंतर्गत गांव पृथला के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे का आरोपी कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा (Palwal Accident)

पलवल के गांव पृथला निवासी लोकेश ने बताया कि उनके गांव के भट्टा पर लेबर के कुछ लोग काम करते हैं। रविवार रात उसकी बहन की शादी थी, उसमें उक्त लेबर के लोग काम कर रहे थे। सोमवार सुबह बैंक्वट हॉल से सामान को ट्रैक्टर में लादकर भट्टे पर काम करने वाले चालक प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ॠषि घर की ओर जा रहे थे कि बैंक्वट हाल से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा तो गलत साइड से आए एक कैंटर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां घायल प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया और मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ॠषि को दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दोनों मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया।

कैंटर चालक मौके से फरार (Palwal Accident )

हादसे का आरोपी कैंटर चालक अपने कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Also Read : Chhapra Accident बारातियों की गाड़ी पलटी, 4 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: