इंडिया न्यूज, पलवल।
Palwal Accident जिले के गदपुरी थाना अंतर्गत गांव पृथला के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे का आरोपी कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पलवल के गांव पृथला निवासी लोकेश ने बताया कि उनके गांव के भट्टा पर लेबर के कुछ लोग काम करते हैं। रविवार रात उसकी बहन की शादी थी, उसमें उक्त लेबर के लोग काम कर रहे थे। सोमवार सुबह बैंक्वट हॉल से सामान को ट्रैक्टर में लादकर भट्टे पर काम करने वाले चालक प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ॠषि घर की ओर जा रहे थे कि बैंक्वट हाल से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा तो गलत साइड से आए एक कैंटर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां घायल प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया और मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ॠषि को दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दोनों मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे का आरोपी कैंटर चालक अपने कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Also Read : Chhapra Accident बारातियों की गाड़ी पलटी, 4 की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…