रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद जख्मी, मौके पर ही दबोचा गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Crime : पलवल के कैंप थाना क्षेत्र के रामनगर में पुलिस ने रिटायर्ड एसआई से रंगदारी मांगने और उनके घर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। बता दें कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव कुसलीपुर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसआई बाबू लाल के घर पर 3 कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान आरोपी नरेंद्र उर्फ मन्नू ने अपने 10-15 साथियों के साथ घर में तोड़फोड़ भी की। बदमाशों ने लाठी-डंडों से बाबू लाल की कुर्सी, बाइक और गली में खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ित बाबू लाल के अनुसार आरोपी मन्नू लंबे समय से रंगदारी मांग रहा था और उनके भतीजे सोनू की कार को भी कई बार रोककर रंगदारी मांगी थी। आरोपी ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना है तो पैसे देने होंगे।
बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ मन्नू कैंप थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में छिपा हुआ है। पुलिस की सीआईए और डिटेक्टिव स्टाफ की टीमों ने दोपहर 12 बजे दबिश दी, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी मन्नू के पैर में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र उर्फ मन्नू पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
हरियाणा वालों के लिए इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट…
अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस तुरंत कराएंगे रद India News…
निकाय चुनाव आने से पहले ही बीजेपी एक बार फिर मजबूत होती हुई नजर आ…
हरियाणा निकाय चुनाव आने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हरियाणा में…
फरवरी के जाते जाते भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। अब भी…
करनाल, इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Congress leaders Joined BJP : करनाल में…