Palwal Crime 3 बच्चियों के पिता का मर्डर

इंडिया न्यूज, दूधोला।
Palwal Crime पलवल के गांव दूधोला में 25 वर्षीय एक युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने उसके साले की शिकायत पर 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बल्लभगढ़ के गांव अटाली निवासी हरबीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 6 वर्ष पहले गांव दूधोला निवासी गौरव के साथ की थी। उसका जीजा गौरव कंपनी में काम करता है। रविवार की दोपहर ढाई बजे वह घर से खाना खाकर निकला था। शाम को 4 बजे परिवार वालों को ग्रामीणों ने सूचना दी कि गौरव गांव में स्थित मंदिर की छत पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज (Palwal Crime)

सूचना मिलने पर उसे पलवल के नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि गांव के दीपक, पिंकू और रिंकू सहित 9 युवकों ने उसकी जहरीला पदार्थ दिया है। गदपुरी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के साले की शिकायत पर गांव के 9 नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौप दिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

तीन मासूमों का पिता था गौरव (Palwal Crime)

पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दे मृतक गौरव पर तीन बेटियां हैं और गौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। गौरव के पिता की 10 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद गौरव ही कंपनी में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। गौरव की मौत से गांव में मातम का माहौल का है। परिवार को अब अपने भरण पोषण की चिंता सताने लगी है।

Also Read: Covid Update Today भारत में कोरोना के 37,379 केस आए

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood
Tags: Palwal Crime

Recent Posts

Drones : पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए ड्रोन तकनीक: सुरक्षा और प्रबंधन में नया अध्याय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drones : देशभर में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब…

1 hour ago