होम / Palwal: ड्रेन टूटने पर किसानों ने लगाई सरकार से गुहार…

Palwal: ड्रेन टूटने पर किसानों ने लगाई सरकार से गुहार…

• LAST UPDATED : July 16, 2021

पानीपत

पानीपत के सनौली क्षेत्र के गांव छाजपुर कला में ड्रेन नंबर दो  का तटबंध में कटाव होने से ड्रेन टूटी है. जिसके कारण ड्रेन का पानी साथ लगते गांव के ही 60 एकड़ फसल में घुस गया. जिसके बाद आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग इकट्ठा हो गए. पानी घुसने से आसपास के गांव की करीब 60 एकड़ में खड़ी फसल जिसमें धान ज्वार और  अन्य फसलें पानी में डूब कर खराब हो गई है.वहीं सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ कर्मवीर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और कटाव को ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन से मिट्टी भरकर बंद करने में जुट गए है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT