India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Laddu Gopal News : भगवान के प्रति लोगों की भक्ति की कहानियां तो आपने एक से एक सुनी होंगी, लेकिन एक ऐसी श्रद्धालु भी नजर आई है जो अपने लड्डू गोपाल को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह ही मानती है। वह अपने लड्डू गोपाल को अपने बच्चों की तरह लाड लड़ाती है। वह लड्डू गोपाल से भी ऐसे बात करती है, जैसे अपने अन्य बच्चों से करती है।
दीपावली के पर्व पर पलवल के गांव भुलवाना निवासी भगतनी रामरती अपने हाथों में अपने लड्डू गोपाल को लेकर गांव स्थित स्कूल में पहुंची और वहां पहुंचकर रामरती ने स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार से कहा कि मुझे स्कूल में अपने लड्डू गोपाल का दाखिला करना है।
रामरती ने चेयरमैन से दाखिला फीस और मंथली फीस देने बारे भी कहा। चेयरमैन ने जब फीस लेने से इनकार किया तो रामरती ने कहा कि क्या स्कूल में सभी बच्चों को निःशुल्क पढ़ा रहे हैं। उसने कहा कि जब सब बच्चे पैसे देकर पढ़ रहे हैं तो मेरे लड्डू गोपाल भी फीस देकर ही पढ़ेंगे।
भगतनी की बात सुनकर चेयरमैन मुकेश कुमार ने महिला को दाखिला फीस व मंथली फीस की जानकारी दी। जानकारी लेने के बाद भगतनी रामरती ने दाखिला फीस देकर लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराया और चेयरमैन को कहा कि वह हर माह अपने लड्डू गोपाल की फीस स्कूल में जमा करेगी।
चेयरमैन ने बताया कि महिला रामरती अपने लड्डू गोपाल से अपने बच्चों की तरह प्यार करती है और लड्डू गोपाल को बच्चे की तरह लाड लड़ाती है। उन्होंने बताया कि महिला रामरती सुबह स्कूल शुरू होने पर स्कूल लड्डू गोपाल को स्कूल में छोड़कर जाएगी और स्कूल छुट्टी के बाद लेकर जाएगी।
Haryana civic elections: हरियाणा में जल्द होंगे निकाय चुनाव, मनोहर लाल खट्टर ने दिए बड़े संकेत