होम / Palwal Loot: 95 लाख के लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से कुछ दूर !

Palwal Loot: 95 लाख के लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से कुछ दूर !

• LAST UPDATED : July 17, 2021

पलवल/

शहर थाना क्षेत्र में हुडा सेक्टर-दो चौक पर स्थित एक्सिस बैंक में बुधवार को हुई 95 लाख रुपये लूट मामले में  पुलिस बदमाशों से चंद कदम दूर है, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

वारदात के बाद से ही पुलिस बदमाशों को दबोचने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीमें बदमाशों की जानकारी जुटाने के लिए दबिश भी दे रही हैं,  वहीं दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर ढाबों, होटलों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत का कहना है कि सभी बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

 

पलवल पुलिस की टीमें हर पहलू पर जांच कर रही हैं, दरअसल जिस वक्त बैंक में लूट हुई उस वक्त बैंक में कुल तीन करोड़ रुपये कैश मौजूद था,  जल्दबाजी में लुटेरे बैंक से 95 लाख 57 हजार ही अपने साथ ले जा पाए, बैंक में मौजूद कैशियर की समझदारी के चलते बैंक से दो करोड़ नकदी लुटने से बच गई,  बताया जा रहा है कि कैशियर ने पहले 10, 20, 100 और 200 के नोटों को बैग में भरा था, जिससे दोनों बैग में बाकी कैश को रखने की जगह नहीं बची, बड़ी संख्या में 2000 और 500 के नोट बैंक में ही रह गए, लुटेरे जल्दबाजी में बाकी रकम को बैंक में छोड़कर फरार हो गए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT