पलवल/ ऋषि भारद्वाज
पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र में ससुराल वालो ने परिवारिक रंजिश के चलते विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने शिकायत पर दस नामजद और पांच-छह कुछ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र में ससुराल वालो ने परिवारिक रंजिश के चलते विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी. विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि पारिवारिक रंजिश और शक के आधार पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर दस नामजद और कुछ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि लफूरी गांव जिला नूंह निवासी मुबारिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन मुबीना उटावड़ गांव निवासी नूह मोहम्मद के साथ शादीशुदा थी. मुबीना के ससुराल पक्ष के लोग पिछले दो-तीन वर्ष से उसके साथ पारिवारिक रंजिश और शक के आधार पर मारपीट करते थे. जिनको कई बार समझाया भी गया लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.
29 जून को उटावड़ गांव के सरपंच ने फोन कर पीडि़त को बुलाया. पीडि़त अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा तो बहन मुबीना मृत मिली जिसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी और बांस के सहारे लटकी हुई थी.पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि मुबीना की हत्या पति नूर मोहम्मद, ससुर सुलेमान, जेठ आमीन, आकीर, जेठानी मैमूना उर्फ मैना, मैमूना, देवर अब्दूल, फकरु, देवरानी हंसीरा, ननद रस्सी और पांच-छह कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…