India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल, होडल के गाँव बंचारी में नेशनल हाइवे पर एक कैंटर द्वारा कविता नामक महिला को कुचले जाने का मामला सामने आया है, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने केंटर में आग लगा दी। लेकिन गनीमत यह रही कि ग्रामीणों को आता देखा चालक केंटर से कूदकर मौके से भाग गया। आग लगने से कैंटर जलकर राख हो गया।
आपके बता दें कि होडल में नेशनल हाईवे नं. 19 पर स्थित गांव बंचारी में सर्विस रोड पर गोबर लेकर पैदल जा रही महिला (40) को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। महिला को सर्विस रोड पर कुचलने की सूचना मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने कैंटर में आग लगा दी। कैंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए।
वहीं जैसे ही मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के अस्पताल में भेज दिया। मृतक महिला के देवर वीरपाल ने बताया कि उसकी भाभी कविता गांव बंचारी में राशन डिपो संचालिका थी और वह अपने घर से थोड़ी दूर हाईवे के साथ सर्विस रोड पर पैदल जा रही थी कि तभी पलवल की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे कैंटर चालक ने उसकी भाभी कविता को पीछे से टक्कर मारकर दी ।
Jhajjar: ‘मैं गुस्से में था’, पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा थाने और कबूल लिया सारा गुनाह
टक्कर लगते ही उसकी भाभी सड़क पर गिर पड़ी और कैंटर का टायर उसके ऊपर से उतर गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक थोड़ी आगे चलकर कैंटर को सर्विस रोड पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुँचे पुलिस जाँच अधिकारी चन्दन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना की जानकारी महिला की परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने कैंटर को आग के हवाले कर दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak PGI Employees Strike : रोहतक पीजीआई रोहतक में ठेके…
राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों प्रति अपनाया कड़ा रुख अधिकारियों की अनुपस्थिति पर बोले “अगली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lohri Festival 2025 : भारत में अधिकांश जगह पर आज…
सरकार किसान संगठनों से वार्ता का रास्ता निकालकर उनकी समस्याओं का करें समाधान किसान आंदोलन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Electricity Department JE Beat : बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Diet : सर्दी के मौसम में डाइट में मोटे…