इंडिया न्यूज, पलवल
Palwal Triple Talaq पलवल में एक चार बच्चों की मां को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस तलाक के मामले में पीड़िता के पति और दो भाभियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गदपुरी थाना प्रभारी धर्मचंद के अनुसार महिला की शादी वर्ष 2012 में फरीदाबाद के एक गांव में हुई थी। पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2017 में मौखिक और लिखित तौर पर उसके पति ने तीन बार कह कर तलाक दे दिया। एक तलाकनामा उसे पोस्ट से भी भेज दिया।
महिला का कहना है कि उसके चार बच्चे हैंE अब वह कहां जाए और क्या करे। पीड़िता अपनी बहन के घर ही रहने लगी कि शायद उसके पति को पश्चाताप होगा। लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद उसने मामले की लिखित शिकायत गदपुरी थाने में दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता ने आपबीती और लिखित तलाकनाम इस्लामिक कोर्ट दारुलउलूम हुस्सैनिया मांडीखेड़ा जिला मेवात में बताई। उन्होंने सारे मामले का अध्यापन करने उपरांत एक प्रमाण पत्र उसे दिया। (Haryana news) जिसके बाद पीड़िता ने गदपुरी थाना में अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है।
Also Read: Coronavirus Updates 24 घंटों में 441 लोग जिंदगी की जंग हारे
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…