होम /
Palwal Vaccination Camp: आर्य समाज न्यू कॉलोनी में वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन
Palwal Vaccination Camp: आर्य समाज न्यू कॉलोनी में वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन
पलवल/
जिला स्वास्थ्य विभाग, रैडक्रॉस सोसायटी और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आर्य समाज न्यू कॉलोनी पलवल में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 250 कोविशील्ड के साथ 100 कोवैक्सीन लगाई गई, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के टीकाकरण नोडल अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
जिले में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, पलवल की आर्य समाज न्यू कॉलोनी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शीघ्र ही कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, इसके लिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है।
कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, आर्य समाज न्यू कॉलोनी के प्रधान प्रदीप सरदाना ने बताया, कि कोविड़ 19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, वैक्सीन से ही संक्रमण से बचा जा सकता है, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाऐं।
वैक्सीन लाभार्थी संजय कुमार ने बताया कि शिविर में आकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई गई है, साथ ही उनका कहना है उनके परिवार के सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है, और वे वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाऐं।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें