होम / पलवल: परिवारिक रंजिश के चलते ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

पलवल: परिवारिक रंजिश के चलते ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 30, 2021

पलवल/ ऋषि भारद्वाज

पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र में ससुराल वालो ने परिवारिक रंजिश के चलते विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने शिकायत पर दस नामजद और पांच-छह कुछ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र में ससुराल वालो ने परिवारिक रंजिश के चलते विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी. विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि पारिवारिक रंजिश और शक के आधार पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर दस नामजद और कुछ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि लफूरी गांव जिला नूंह निवासी मुबारिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन मुबीना उटावड़ गांव निवासी नूह मोहम्मद के साथ शादीशुदा थी. मुबीना के ससुराल पक्ष के लोग पिछले दो-तीन वर्ष से उसके साथ पारिवारिक रंजिश और शक के आधार पर मारपीट करते थे. जिनको कई बार समझाया भी गया लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

29 जून को उटावड़ गांव के सरपंच ने फोन कर पीडि़त को बुलाया. पीडि़त अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा तो बहन मुबीना मृत मिली जिसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी और बांस के सहारे लटकी हुई थी.पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि मुबीना की हत्या पति नूर मोहम्मद, ससुर सुलेमान, जेठ आमीन, आकीर, जेठानी मैमूना उर्फ मैना, मैमूना, देवर अब्दूल, फकरु, देवरानी हंसीरा, ननद रस्सी और पांच-छह कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT