इंडिया न्यूज, Haryana (Panch Sarpanch Oath Ceremony) : आज प्रदेशभर की पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सीएम ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र का महान उत्सव है, क्योंकि लोकतंत्र का प्रारंभिक चरण पंचायतों से ही शुरू होता है। उक्त सदस्यों के चुनाव 3 फेज में संपन्न हुए हैं, जिसके बाद ग्राम स्तर तक ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो रहा है। कुल 71,696 अलग-अलग सीटों पर जनप्रतिनिधियों का चयन हुआ, जिनमें से 40,000 से ज्यादा प्रतिनिधि निर्विरोध चयनित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में चीन दौरे पर जब हमने उस सरकार से 2016 के पंचायत चुनावों का आकड़ा शेयर किया तो वो भी हमारे इन आकड़ों को सुनकर हैरान हुए। हमारे वेदों में भी पंचायतों और लोकतंत्र का जिक्र है, मेरे लिए ये ग्राम की सरकार। आधारभूत विकास के लिए स्थानीय सरकारों को मजबूत हमें करना होगा। सीएम ने यह भी कहा कि 2015 में हमनें पढ़ी-लिखी और साफ छवि की पंचायतों का फैसला किया। हमने 50 फीसदी महिलाओं का प्रतिनिधित्व दिया, 8 फीसदी बीसीए का भी प्रतिनिधित्व किया।
वहीं कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने का फैसला किया है। निर्विरोध निर्वाचित पंच, सरपंचों को हमने 300 करोड़ की ईनाम राशि भी दी है। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है, आशा करते हैं कि उसी तर्ज पर पंच और सरपंच भी काम करें
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा का भाव ही हमारा दायित्व और धर्म होना चाहिए। गांव का विकास शहर के बराबर हो, उस लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। सभी चुनी हुई पंचायतों के कार्यालय होने चाहिए, इसके लिए ग्राम सचिवालय में हमने बात की है। सचिवालय में बैठक ही नहीं विधानसभा, लोकसभा की तर्ज पर सेशन बुलाए जाने चाहिए।
सीएम ने इस दौरान संबोधित करते हुए यह भी कहा कि लाल डोरा समाप्त कर हमने गांव की जमीन का मालिकाना हक दिया। ग्राम में लाइब्रेरी, व्यायामशाला, पार्क खोलने का काम जारी है, इनके साथ वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे। शिवधाम योजना के तहत शिवधाम और पौंड अथॉरिटी बनाकर हमने तालाबों को साफ किया। हमारी 5,600 से अधिक पंचायतों में म्हारा गांव-जगमग गांव के तहत बिजली, ग्रवित हरियाणा के तहत हमने युवाओं को जोड़ा
ये भी पढ़ें : MP Kartik Sharma Cheeka Visit : भगवान परशुराम महाकुम्भ को लेकर दिया न्योता
ये भी पढ़ें : MP Kartik Sharma निरंतर प्रदेश भर का दौरा कर हर वर्ग के लोगों को दे रहे न्योता
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…
बस कुछ ही दिनों में साल 2024 का अंत हो जाएगा। लेकिन हरियाणा में ठंड…
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…