India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Panch Association Demands : ग्राम सचिवालय हैबतपुर में सोमवार को हरियाणा पंच एसोसिएशन के आह्वान पर जिला के पंचों की बैठक का आयोजन अलेवा खंड से महिला प्रधान सुदेश दलाल की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में जींद, सफीदों, पिल्लूखेड़ा और नारनौंद खंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रधान सुदेश दलाल ने कहा कि सभी पंच एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाएं और जरूरत पडऩे पर एकता का परिचय दें।
क्योंकि पंच साथियों की अनदेखी सरकार और सरपंच कर रहे हैं। उनकी आवाज पंच एसोसिएशन के माध्यम से उठा कर उनको मान-सम्मान दिलाना है। जिला जींद में अभी तक नरवाना और उझाना खंड में संगठन का गठन नहीं हो पाया है। जल्दी ही दोनों खंड में संगठन गठन किया जाएगा। प्रेस प्रवक्ता पवन डाहौला ने बताया कि पंच अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं लेकिन सरपंच एतराज कर रहे हैं।
भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र में पंचों की जो मांग है उनको पूरा करे, यदि चुनावी घोषणा पत्र में अनदेखी करती है तो चुनाव में डट कर विरोध किया जाएगा। इस दौरान खंड प्रधान डा. बलवान शर्मा सफीदों, अधिवक्ता जयभगवान पिल्लूखेड़ा, नवीन रेढू जींद, संदीप दलाल खंड नारनौंद, खंड प्रधान जुलाना धर्मेंद्र, उचाना खंड प्रधान यशपाल बुडायन, भूपसिंह दलाल, वीरेंद्र मोर मांडी कलां, कुलदीप खांडा, महिला सुदेश जांगड़ा राजगढ़, उपप्रधान अलेवा खंड संदीप थुआ, उपप्रधान नारनौंद पवन शर्मा कापड़ो, सत्यवान किनाना, रविंद्र सैन डाहौला मौजूद रहे।
हरियाणा में बढ़ते अपराध लेकर प्रदेश के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने कई बड़े…
हरियाणा के पानीपत में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मासूम…
देश में जितने भी कानून बनाए गए हाँ वो कानून पीड़ितों को न्याय दिलवाने के…
हरियाणा में इस समय कड़कती ठंड पड़ रही है। वहीँ शीतलहर के कारण तापमान में…
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Safai Karamcharis Commission : हरियाणा राज्य…
उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…