होम / Panchayat And Development Minister ने किया धन्यवादी दौरा, जनता को दिया आश्वासन, कहा – और अधिक तेजी से होंगे विकास कार्य

Panchayat And Development Minister ने किया धन्यवादी दौरा, जनता को दिया आश्वासन, कहा – और अधिक तेजी से होंगे विकास कार्य

• LAST UPDATED : November 7, 2024
  • इसराना हल्के में भाजपा की जीत पर जनता का जताया आभार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchayat And Development Minister : पंचायत एवं विकास तथा खनन, भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को इसराना हल्के के ऊंटला, आसन खुर्द, खुखराना, नोहरा, भादड़, सुताणा, भंडारी, बेगमपुर बापनौद तथा वैसर गांव का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उक्त सभी गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों का विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षो में इसराना हल्के के सभी गांवों में और अधिक तेजी से विकास कार्य होंगे।

Panchayat And Development Minister : प्रदेश के हर नागरिक के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले मिलेंगे

भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं लाकर विकास कार्य कर रही है। जिस प्रकार से पिछले 10 वर्षो से विकास की दृष्टि से देश व प्रदेश निरंतर तेज गति से आगे बढ़ रहा है, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र की भाजपा  सरकार में ही संभव था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह करके भी दिखाया है।

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षो में धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण जैसे अनेकों बड़े कार्य करके दिखाए है। उन्होंने कहा कि इसराना हल्के की जनता के साथ-साथ पंचायत मंत्री के नाते प्रदेश के हर नागरिक के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले मिलेंगे।

भाजपा सरकार ने जनता को एक नई उम्मीद के साथ राहत देने का कार्य किया

सार्वजनिक कार्यो के लिए पहले की तरह सरकार पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। भाजपा की पारदर्शी और ईमानदार सरकार ने प्रदेश में मेरिट के आधार पर नौकरियां देकर नया कीर्तिमान रचने का कार्य किया है। इतना ही नही इस कार्य की पूरे देशभर में आज सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अंदर वर्तमान में पढ़े लिखे युवाओं के चेहरे पर नई खुशहाली का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। इसी प्रकार विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से घर बैठे ही अनेकों योजनाओं का लाभ आमजन को देकर भाजपा सरकार ने जनता को एक नई उम्मीद के साथ राहत देने का कार्य किया है।

Krishan Bedi Attacks Congress : न कांग्रेस का देश में और न प्रदेश में…, कैथल में ये बोल गए कृष्ण बेदी

Former MLA Taunts Deepak Bawariya : गोगी ने हुड्डा के बाद अब दीपक बाबरिया पर कसे तंज, जानें ये लगाए आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT