होम / Minister Krishan Lal Panwar का बड़ा ऐलान – प्रदेश भर में सभी फिरनियों पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता

Minister Krishan Lal Panwar का बड़ा ऐलान – प्रदेश भर में सभी फिरनियों पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता

• LAST UPDATED : December 17, 2024
  • मंत्री ने बलाना में प्रस्तावित आवासीय कॉलोनियों की भूमि का किया निरीक्षण
  • मांडी में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट का किया शुभारंभ
  • 1 हजार गांवों में होंगे महिला संस्कृतिक केंद्र स्थापि

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत जिला के गांव बलाना में प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी की भूमि का जायजा लेने के बाद कहा कि अगर सरकार का यह प्रोजेक्ट फाइल होता है तो लोगों को इसका अच्छा खासा लाभ मिलेगा। मंत्री के साथ हरियाणा पंचायती राज विभाग के निदेशक डी.के बेहरा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसी कड़ी में मंत्री ने मांडी गांव में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट का शुभ आरंभ किया।

Minister Krishan Lal Panwar : पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की 1 हजार फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करेगी। 1 हजार गांव में महिला संस्कृति केंद्र की स्थापना की जाएगी। मंत्री ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने कहा कि गांव में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ढाई हजार जीम लगाए जाएंगे। पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहें इस पर कार्य किया जा रहा है। 80 प्रतिशत से ज्यादा गांव में सरकार के प्रयासों से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

जीवन का एक ही मकसद : आम जन की सेवा करना व उनकी दुख-तकलीफ दूर करना

मंत्री ने कहा कि वे 7वीं बार चुनकर आये है। लोगों की भावनाओं पर खरा उतरेंगे। उनके जीवन का एक ही मकसद है। आम जन की सेवा करना व उनकी दुख तकलीफ को दूर करना। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल, पंचायती राज के चीफ इंजीनियर यशवीर पंवार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, टाऊन प्लानिंग अधिकारी पंकज, डीडीपीओ मनीष मलिक, बीडीपीओ विवेक, सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

Good News : सीएम नायब सैनी ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, प्रथम एसीपी स्केल के लाभ के लिए पात्र होंगे ‘ये कर्मचारी’

Indore News : शहर को ‘भिखारी मुक्त’ बनाने के लिए..इस शहर ने लिया बड़ा फैसला…भीख देने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई