प्रदेश की बड़ी खबरें

Panchayat Minister Krishna Lal Panwar ने किया धन्यवादी दौरा, युवाओं और महिलाओं के लिए किए ये..वादे 

  • इसराना हल्के सहित प्रदेश के सभी गांवों में होंगे तेज़ी से विकास कार्य 
  • रिफाइनरी में क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा दिया जाएगा रोजगार 
  • सैल्फ–हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से बनाया जायेगा लखपति

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchayat Minister Krishna Lal Panwar : प्रदेश के पंचायत एवं विकास तथा खनन, भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को इसराना हल्के के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थिराना, खंडरा, शेरा, बाल जाटान, धर्मगढ़, रेरकलां, सिंघपूरा सीठाना, बोहली व शोदापुर गांव का दौरा किया। उन्होंने उक्त सभी गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर धन्यवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनी।

Panchayat Minister Krishna Lal Panwar : जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले मिलेंगे

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का पिछले दस वर्षों की तरह प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। जिसके लिए भाजपा की सरकार शुरुआत से ही संकल्पबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले मिलेंगे। प्रदेश के पंचायत मंत्री के नाते वे किसी भी गांव में विकास कार्यों में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश सहित इसराना हल्के के सभी गांवों में समान भावना से तेज़ी के साथ विकास कार्य करवाएं जायेंगे।

 पहले की तरह हमेशा सेवक के रूप में काम करूंगा

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पूरा इसराना हल्का उनका परिवार है, मैं पहले की तरह हमेशा सेवक के रूप में काम करूंगा। वह सदैव इसराना हल्के की जनता का आभारी रहेंगे। इसराना हल्के की जनता ने ईमानदार और पारदर्शी सरकार को चुना है। यह अपने आप में हरियाणा की जनता ने नया कीर्तिमान रचने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में समान भावना से विकास कार्य कर रही है। वहीं बिना पर्ची बिना खर्ची के योग्य युवाओं को नौकरियां देकर प्रदेश सरकार ने नई मिसाल कायम की है। हरियाणा प्रदेश विकास की दृष्टि से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से व मुख्य्मंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में और आगे बढ़ने का काम करेगा।

 रिफाइनरी में आस पास के क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा दिया जायेगा रोज़गार

धन्यवादी दौरे के दौरान बाल जाटान गांव के सरंपच सुरेन्द्र राठी ने रिफाइनरी में आस पास के क्षेत्र के गांवों में योग्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोज़गार देने की मांग रखी। जिस पर पंचायत एवं विकास तथा खनन,भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रिफाइनरी में आस पास के क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोज़गार दिया जायेगा।

इसके लिए वह रिफाइनरी के अधिकारियों से जल्द ही बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि केन्द्र सरकार का इतना बड़ा तेल कारखाना हमारी विधानसभा में है। रिफाइनरी में रोज़गार हमारे युवाओं को प्राथमिकता से मिलेगा,इसके लिए सरकार के उच्च स्तर पर भी बात करेंगे।

सैल्फ–हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से बनाया जायेगा लखपति

पंचायत एवं विकास तथा खनन,भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में सैल्फ–हेल्प ग्रुप की महिलाओं को ग्राम पंचायतों के सहयोग से लखपति बनाने पर विभाग काम करेगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वयं को सशक्त बनाने पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से भी महिलाओं को लखपति बना रही है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जायेगा। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार शुरुआत से महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। जिसके तहत पंचायत चुनावों में भी भाजपा की सरकार ने ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है।

Kumari Selja ने भाजपा पर साधा निशाना..कहा भाजपा जश्न मनाने में मशगूल, किसान….मजबूर

New Electricity Connection के लिए..नई टाइमलाइन निर्धारित..नहीं करना पड़ेगा लम्बा इंतजार, पढ़ें पूरी ख़बर

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

18 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

18 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

19 hours ago