India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar in Kaihal : संविधान दिवस के मौक़े पर हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार कैथल पहुंचे, जहां RKSD कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया( पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला व कांग्रेस अभी तक सदमे में है, इसीलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
भूपेंद्र हुड्डा ने अपने शासनकाल में सिर्फ़ विशेष क्षेत्र के लोगों को ही नौकरियां दी हैं, जबकि हमारे शासन में 1 लाख 46 हज़ार नौकरियां सभी वर्गों को दी गई हैं। सुरजेवाला ने भाजपा द्वारा 2 लाख पक्की नौकरियां का वादा करके 12-15 हज़ार की कच्ची नौकरियों की बात पर भाजपा पर कटाक्ष किया था।
पंचायत मंत्री ने ग्राम पंचायतों के लिए लागू की गई नई स्कीमों के विषय में बताते हुए कहा कि हम 2 लाख पक्के मकान बनाकर देंगे जो अरबन, गांव और महाग्राम योजना के तहत लोगों को दिए जाएंगे। हमने कैथल और कुरुक्षेत्र के उन लोगों के लिए एक योजना बनाई है, जिन लोगों ने गांव की पंचायती ज़मीन या तालाब की ज़मीन पर 20 साल से अधिक समय जिन्हें मकान बनाए हो गया है, उनको कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक़ देने का काम करेंगे।
2000 किसानों को पट्टे पर जो ज़मीन दी थी, जिसका समय 20 साल था, लेकिन कोर्ट में मामला चला जिसके बाद कोर्ट ने निर्देश दिए कि सरकार इस ज़मीन पर किसानों को मालिकाना हक़ दे सकती है तो हमारी सरकार ने अब ये फ़ैसला लिया है इन 2 हज़ार किसानों को कलेक्ट्रेट पर इस ज़मीन का मालिकाना हक़ देगी।
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पवार ने कहा कि पंचायत विभाग के जो पद ख़ाली पड़े थे, उसमें से कुछ को भर दिया गया है, लेकिन जो पद ख़ाली पड़े हैं उनको भी जल्द भरने का काम किया जाएगा। सौ दिन में एक हज़ार गाँव में ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी, ताकि युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक बेहतर माहौल मिल सके।