India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Childrens Death : पंचकूला में आज बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 3 बच्चों की अकाल मौत हो गई। जी हां, यहां जासपुर गांव में बारिश के कारण एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की जान चली गई। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची आर शवों को कब्जे में लेकर पंचकूला के नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यहां यूपी के अलीगढ़ का एक परिवार पिछले कई वर्षों से ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। आज भी परिवार ईंटें बनाने में जुटा था और पास में ही उसके बच्चे खेल रहे थे और बारिश के दौरान अचानक से दीवार गिर गई और चार बच्चे नीचे जा दबे। किसी तरह से सभी बच्चों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों रफिया ( 6), मोहम्मद साद (5) और जीशान (2) को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे का इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Delhi Crime News : 6 वर्षीय बच्चे के अपहर और कुकर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार