होम / Mahipal Dhanda: हरियाणा शिक्षा मंत्री आए एक्शन मोड में, सरकारी स्कूल का किया औचक निरिक्षण

Mahipal Dhanda: हरियाणा शिक्षा मंत्री आए एक्शन मोड में, सरकारी स्कूल का किया औचक निरिक्षण

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda: हरियाणा में इस समय हर मंत्री अपने अपने कार्यों को लेकर एक्टिव है। लगातार हरियाणा में निरिक्षण किए जा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी एक्शन मोड में आ गए हैं। दरअसल, महिपाल ढांडा ने हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 7 के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। अचानक से हरियाणा के शिक्षा मंत्री लोगों के बीच पहुंचे यहाँ पहुंचकर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया।

  • स्कूल के बच्चो से की बातचीत
  • शिक्षा मंत्री ने दे प्रतिक्रिया

Weather Update : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पसरी घने कोहरे की चादर, वाहन रेंगने को हुए मजबूर

स्कूल के बच्चो से की बातचीत

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा स्कूल की परेड के समय स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे, यहाँ पहुंचकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत भी की तथा उनसे ये पूछा कि उन्हें इस स्कूल में किसी तरह की समस्या तो नहीं हो रही या उनकी शिक्षा किसी चल रही है। इसके अलावा पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

Food and Civil Supplies Minister : प्रदेश के डिपुओं के बाहर लगेंगे हेल्पलाइन नंबर, उपभोक्ताओं की शिकायतें होंगी रिकॉर्ड : राजेश नागर

शिक्षा मंत्री ने दे प्रतिक्रिया

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को 2047 के विकसित भारत के लिए तैयार होना है। इतना ही नहीं इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि समय-समय पर विभिन्न स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूलों में जाकर स्कूलों की व्यवस्था देख रहे हैं और जहां पर कमियों होगी उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।

Farmers Protest: जाट धर्मशाला में किसान संगठन की अहम बैठक, प्रेस वार्ता में शिव कुमार कक्का ने किए बड़े खुलासे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT