India News (इंडिया न्यूज़), Panchkula DC Office, चंडीगढ़ : पंचकूला डीसी कार्यालय के नए आदेश जारी हुए हैं। जी हां, यहां पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के तहत अब वे कार्यालय के समय में टी-शर्ट, जींस और स्पोर्ट्स शूज पहनकर नहीं आ सकेंगे। सभी को फार्मल ड्रेस ही पहननी होगी। पहनावे को लेकर एक सप्ताह का समय दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही लॉग बुक सिस्टम लागू होगा, जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर जाते समय भरना होगा ताकि पता चल सके कि वे कहां और किस काम से जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि वह खुद भी आईकार्ड पहनेंगे और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आईकार्ड जारी करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में बैठेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे के बाद वह फील्ड में जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Vidhansabha Monsoon Session : विस का मानसून सत्र आज से शुरू, सत्र हंगामेदार रहने के आसार
यह भी पढ़ें : Kiran Chaudhry : मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही, पद की लालसा नहीं : किरण चौधरी
यह भी पढ़ें : Mid Day Meal in Haryana : अब मिड डे मिल में विद्यार्थी माह में चख सकेंगे अलग-अलग स्वाद