India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retired Judge Commits Suicide : शाहबाद मारकंडा में शुक्रवार रात एक पंचकूला निवासी 78 वर्षीय रिटायर जज ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि रेलवे पिल्लर 178 के पास से शव बरामद किया गया।
Hansi Encounter: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 2 आरोपियों के लगी गोली
आपको बता दें कि मृतक के पर्स से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें इंग्लिश में 3 लाइन में लिखा था कि नन शुड बी हेल्ड, लाइबल फॉर माय डेथ, आई एम टेकिंग दिस स्टेप माय ऑन, अपनी मर्जी से जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। सुसाइड नोट के नीचे पता लिखा था। मृतक की शिनाख्त रविंद्र कुमार कश्यप निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतक पहले शाहाबाद मारकंडा में रहते थे, लेकिन वर्तमान में पंचकूला में निवास कर रहे थे।