इंडिया न्यूज, अम्बाला।
Pandit Kedarnath Sharma Hospital & Charitable Trust Will Organise Madical Camp पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी नि:शुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैम्प (Free Medical Health Checkup Camp) रविवार 10 अप्रैल को लबाना गुरुद्वारा साहिब, लंगर हाल परिसर गांव जनसुई में लगाया जाएगा। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट और एचबी टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे, साथ ही मौके पर ही परिवार पहचान पत्र, ई-श्रम कार्ड भी नि:शुल्क बनाए जाएंगे।
कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी आर्य रोगियों की आंखें चेक करेंगे। इसके अलावा मुलाना सुपर स्पैशलिटी अस्पताल से डॉ. हिमांशु जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रिया जिंदल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. गजेंद्र सिंह (जनरल सर्जरी) और डॉ. तजेंद्र तलवार (सामान्य रोग विशेष) विशेषतौर पर अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प में जरूरतमंदों के लिए लैंस संजीवनी आइज एंड मेडिकेयर सेंटर द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे।
वहीं कैम्प में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 9 वीं, 10वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ और बायोलॉजी के लिए नि: शुल्क आॅनलाइन कोचिंग के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन भी की जाएगी। आॅनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्हें देश के प्रतिष्ठित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उपरोक्त विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट प्रत्येक रविवार इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन करता आ रहा है और सैकड़ों लोग इन कैम्पों का लाभ उठा रहे हैं। Pandit Kedarnath Sharma Hospital & Charitable Trust
Also Read: Haryana Weather Update 09 April 2022 हरियाणा में बढ़ रही गर्मी, लोग हुए बेहाल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…